कभी हजारों जीवों का घर हुआ करती थी ये 5 ऐतिहासिक जगहें, जो समय के साथ हो गईं लुप्त
Zee News Desk
Nov 08, 2024
पृथ्वी के निर्माण के बाद से ना जानें अब तक इसमें कितने सारे बदलाव आ चुके हैं.
धरती पर कभी कुछ ऐसी जगहें थी जो शानदार इतिहास का प्रतीक थी लेकिन आज मिट चुकी हैं.
आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 5 ऐतिहासिक जगहें.
कभी Monk Seal जैसी प्रजातियों का घर था East Island जो 2018 में आए तूफान में खत्म हो गया.
दुनिया का 8वां अजूबा कहे जाने वाली न्यूजीलैंड की Pink and White Terraces 1886 में माउंट तरावेरा ज्वालामुखी विस्फोट में नष्ट हो गई.
ग्वाइरा फॉल्स ब्राजील और पैराग्वे की सीमा के बीच स्थित था. 1982 में टाईपु बांध के निर्माण ने झरनों की बाढ़ के साथ आस-पास के क्षेत्र को हमेशा के लिए बहा दिया.
बेरिंग लैंड ब्रिज, आखिरी Ice Age के दौरान एशिया और उत्तरी अमेरिका को जोड़ने वाली जमीन थी. यह भी बाढ़ में बह गई.
इरहरहर नदी कभी सहारा रेगिस्तान से होकर बहा करती थी. Climate change के कारण नदी पूरी तरह से लुप्त हो गई.