प्रकृति को चुनौती देकर महीनों तक बिना भोजन के रह सकते हैं ये 6 जानवर

Zee News Desk
Dec 12, 2024

कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए लेकिन वह भूख-प्यास से बच नहीं सकता.

लेकिन धरती के ये अनोखे जानवर महीनों तक बिना कुछ भी खाए-पिए भी जिंदा रह सकते हैं.

Emperor Penguins

यह जीव अंटार्टिका जैसी ठंडी जगह पर 4 महीनों तक बिना खाए रह सकता है.

ऊंट

यह अपने कूबड़ में पानी इकट्ठा कर लेते हैं और लंबे समय तक बिना भोजन के जिंदा रह सकते हैं.

भालू

हाइबरनेशन के दौरान भालू की शारीरिक गतिविधि काफी धीमी होने के कारण इन्हें भूखा रहना पड़ता है.

गौलापागोस कछुए

अपने धीमे पाचन के लिए जाना जाने वाला यह जीव 1 साल तक बिना भोजन के रह सकते हैं.

मेंढक

इनकी वुड फ्रॉग जैसी कुछ प्रजातियां बिना भोजन के सर्दियां बिताने में माहिर होते हैं.

शार्क

ग्रेट White Shark भी बिना भोजन किए महीनों तक जीवित रह सकते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story