क्या आपने भी पढ़ी है बचपन में ये 6 Comic Books, नाम सुनते ही मन पर छा जाएगा Nostalgia

Zee News Desk
Dec 03, 2024

कोई कितना भी सफल क्यों ना हो जाए लेकिन वह अपने बचपन के दिन कभी नहीं भूल पाता.

बचपन के खेल हों या कॉमिक बुक्स, उनकी कहानियां और यादें हम कभी भूल नहीं पाते.

हम ऐसी ही 6 किताबों के बारे में आपको बताएंगे जिनके नाम सुनते ही आपको बचपन याद आ जाएगा.

झंकार

1980 में पहली बार प्रकाशित यह कॉमिक भला किसे पसंद नहीं होगी. बच्चों के लिए यह काफी लोकप्रिय थी.

चाचा चौधरी

छोटे कद के चाचा चौधरी और उनके कुत्ते रॉकेट को भला कौन भूल सकता है.

अमर चित्र कथा

यह कॉमिक बच्चों को भारतीय परंपरा और विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से निकाली गई थी.

चंपक

कई बच्चे तो स्कूल की लाइब्रेरी में जाते ही इसलिए थे ताकि उन्हें चंपक की गुदगुदाने वाली कहानियां पढ़ने को मिले.

बहादुर

1976 में शुरु हुई यह कॉमिक भारत की पहली सुपर हीरो कॉमिक बुक है. इसमें डकैतों की बहुत सारी कहानियां थी.

पंचतंत्र

इसे भला कैसे भूला जा सकता है. यह प्राचीन भारत की कहानियों से भरा हुई है जो बच्चों की शिक्षा के लिए लिखी गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story