बंदर से लेकर चूहे तक अंतरिक्ष की सैर कर चुके हैं ये 8 जानवर

Jun 25, 2024

मक्खियां

पहली बार 1947 में मक्खियों को अंतरिक्ष में भेजा गया था. इन मक्खियों को अमेरिकी वैज्ञानिकों ने V2 रॉकेट की मदद से भेजा था.

बंदर

1949 में पहली बार बंदर को अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसे भी V2 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया था. तकनीकी खराबी होने के कारण ये बंदर जिंदा वापस नहीं आ सका था. इस बंदर का नाम अल्बर्ट था.

कुत्ता

लाइका नाम का कुत्ता पृथ्वी का चक्कर लगाने वाला पहला जानवर हैं. इसे 1957 में सोवियत संघ के स्पुतनिक मिशन के तहत भेजा गया था.

चूहा

अब तक कई स्पेस मिशन में चूहों को भेजा जा चुका है. पहली बार 1950 में किसी चूहे को अंतरिक्ष में भेजा गया था.

गिनी पिग

ये जानवर भी कई स्पेस मिशनों का हिस्सा रह चुके हैं. इन्हें पहली बार 1961 में भेजा गया था.

चिम्पैंजी

पहली बार नासा ने 1961 में अपने स्पेस मिशन में हैम नाम के चिम्पैंजी को स्पेस में भेजा था.

कछुआ

1968 में सोवियत संघ ने अपने स्पेस मिशन में कछुए को स्पेस में भेजा था.

VIEW ALL

Read Next Story