ये हैं सौर्यमंडल के वो अनकहे रहस्य, जिसे जान दुनिया के 90% लोग हो जाते हैं हैरान

Dec 06, 2024

आकाशगंगा मिल्की वे का सूर्य इतना बड़ा है कि इसमें 10 लाख पृथ्वी एक साथ समा सकता है.

धूमकेतु जिसे अंग्रेजी में Comet कहा जाता है. ये 4.5 अरब साल पहले सौरमंडल के निर्माण के अवशेष बने है.

इस में अवशेष में रेत, बर्फ और कार्बन डाइऑक्साइड शामिल है.

बृहस्पति, शनि और यूरेनस पर कोई ठोस सतह ना होने के कारण आप इन ग्रहों पर चल नहीं पाएंगे.

वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि इस समय 5 लाख अंतरिक्ष कबाड़ के टुकड़े पृथ्वी का चक्कर लगा रहे हैं.

अंतरिक्ष में वेस्टा नाम का एक क्षुद्रग्रह है जिसकी ऊंचाई Mount Everest से तीन गुना ज्यादा है.

अंतिरक्ष की एक ये भी घटना है जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं, मंगल ग्रह पर सूर्यास्त लाल नहीं नीला दिखाई देता है.

भारत ने ही दुनिया को सबसे पहले बताया था कि चंद्रमा पर पानी मौजूद है.

Disclaimer

हमने इस स्टोरी को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि Zee News नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story