ये हैं आइंस्टीन की वो 5 भविष्यवाणियां, जो बाद में सच साबित हुई
Zee News Desk
Nov 14, 2024
अल्बर्ट आइंस्टीन एक ऐसे वैज्ञानिक जिन्होने विज्ञान के में कई खोज किए हैं, जिसके बारे में लोग आज भी पढ़ते हैं.
आज अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं, अल्बर्ट आइंस्टीन की 5 ऐसी भविष्यवाणियों के बारे में जो सच हुई हैं.
ब्लैक होल
ब्लैक होल में एक ऐसी प्वाइंट होता है जहां वापस लौट पाना मुमकिन नहीं है. इस प्वाइंट को इवेंट होराइजन कहते हैं. इसके बारे में आइंस्टीन पहले ही भविष्यवाणी कर चुके थे.
E=mc2
आइंस्टीन ने E=mc2 का समीकरण दिया था. इसमें c वैक्यूम में लाइट स्पीड को दर्शाता है.इसमें आइंस्टीन ने कहा था कि सभी तरह के प्रकाश का ज्यादा से ज्यादा गति 3 लाख किलोमीटर हो सकता है. NASA के 2009 के एक रिर्सच में ये बात सच हुई थी.
आइंस्टीन के द्वारा दी गई थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी स्पेस टाइम में ग्रेविटेशनल वेव्स की भविष्यवाणी करती हैं. 2015 में इसकी पुष्टि हुई थी.
आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता सिद्धांत ने ग्रेविटेशनल लेंसिंग की भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद वैज्ञानिकों ने रिर्सच में पुष्टि की थी.
आइंस्टीन ने Gravitational Redshift की भी भविष्यवाणी की थी. 2011 में इसकी पुष्टि एक रिर्सच में हुई थी.