ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, जहां रहने में धन्ना सेठों की भी जेब हो जाती है ढीली

Zee News Desk
Dec 10, 2024

जेनेवा

यह यूरोप के सबसे महंगे शहरों में से एक हैं. यहां का रहन-सहन काफी महंगा है.

टोक्यो

यह एशिया के सबसे महंगे शहरों में से एक है. यहां रहना जेब पर काफी भारी पड़ सकता है.

लॉस एंजिल्स

इस शहर की प्रॉपर्टी काफी महंगी है जिससे यहां रहना बहुत महंगा हो सकता है.

तेल अवीव

यह दुनिया का 7वां सबसे महंगा शहर है. यह टेक और इंडस्ट्री में काफी महंगा है.

ज्यूरिख

इसे यूरोप के सबसे अमीर शहर के रूप में जाना जाता है. यहां के लोग सैलरी के तौर पर मोटी रकम पाते हैं.

पेरिस

इस शहर की वास्तुकला और खान-पान काफी पसंद किए जाते हैं. हालांकि यहां रहने में जेब टाइट हो जाती है.

न्यूयॉर्क सिटी

यह शहर बड़ी और महंगी इमारतों के लिए जाना जाता है. साथ ही यह अमेरिका का सबसे महंगा शहर है.

ओसाका

इस शहर में रहना, खाना हो या इलाज कराना सभी बहुत ही महंगे हैं फिर भी यहां घरों की डिमांड अधिक है.

हॉंगकॉंग

यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा शहर है. यहां खाना-पीना बहुत ही महंगा है.

सिंगापुर

Economist Intelligence Unit के अनुसार यह दुनिया का सबसे महंगा शहर है.

VIEW ALL

Read Next Story