भारत के अलावा ये देश भी हो चुके हैं जनसंख्या विस्फोट का शिकार, जानें टॉप 10 में कौन हुआ शामिल?

Zee News Desk
Nov 26, 2024

इथियोपिया

132 मिलियन की आबादी के साथ यह देश 10वें नंबर पर है.

रशिया

दुनिया का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाले इस देश की आबादी लगभग 145 मिलियन पहुंच चुकी है.

बांग्लादेश

लगभग 174 मिलियन की आबादी के साथ यह देश 8वें नंबर पर है.

ब्राजील

212 मिलियन की आबादी के साथ ब्राजील दक्षिण अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है.

नाइजीरिया

233 मिलियन की आबादी वाला यह देश अफ्रीका का सबसे अधिक आबादी वाला देश है.

पाकिस्तान

251 मिलियन की आबादी वाला यह देश गरीबी और महंगाई से जूझ रहा है.

इंडोनेशिया

283 मिलियन की आबादी है यहां की. यह दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है.

अमेरिका

345 मिलियन की आबादी के साथ यह देश दुनिया में तीसरे नंबर पर है.

चीन

यह देश कई सालों तक आबादी के मामले में टॉप पर था. वर्तमान समय में यहां की आबादी 1.42 बिलियन हो चुकी है.

भारत

सबसे अधिक आबादी वाले देशों में भारत पहले स्थान पर आ चुका है जो 1.45 बिलियन है.

यह सभी आंकड़े World Population Review के द्वारा जारी किए गए थे.

VIEW ALL

Read Next Story