कुत्तों की इन 5 नस्लों की होती है सबसे लंबी उम्र, पालतू बनाने से पहले जान लें पूरी लिस्ट
Zee News Desk
Nov 22, 2024
जब भी लंबे समय तक जिंदा रहने वाले पालतू जानवरों की बात होती है तो कुत्ते का भी जिक्र आता है.
पालतू जानवरों में कुत्तों की मांग हमेशा से ही टॉप पर रहती है.
आइए जानते हैं सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाले 5 कुत्तों के बारे में.
Chihuahuas
इनका जीवन 15 साल का होता है. हालांकि कुछ 20 साल भी जिंदा रह जाते हैं.
Lhasa Apsos
इनकी औसत आयु 12 से 15 साल तक की होती है.
Australian Shepherds
मध्यम आकार वाले यह कुत्ते औसतन 15 साल की उम्र तक जिंदा रहते हैं.
Dachsunds
यह सबसे लंबे जीने वाले कुत्तों में से एक हैं जो 12 साल तक जीवित रह सकते हैं.
Maltese
यह वैसे तो 12-15 साल जीते हैं लेकिन इनकी कुछ नस्लें 18 साल तक रह सकते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.