ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत Railway Station, लिस्ट में UP के स्टेशन को भी मिली जगह

Zee News Desk
Dec 12, 2024

दुनिया के सफर पर हर कोई अपने दोस्तों या घर वालों के साथ जाना चाहता है.

इस सफर को पूरा करने के लिए कोई सड़क, कोई फ्लाइट तो कोई ट्रेन को चुनता है.

लेकिन भारत के ये 5 रेलवे स्टेशन इतने खूबसूरत हैं कि आपका मन सफर में ही रह जाएगा.

नागपुर

महाराष्ट्र का यह Railway Station आधुनिक डिजाइन और वारली कला का मिश्रण है और बहुत ही सुंदर है.

कोझिकोड

केरल का यह रेलवे स्टेशन राज्य की स्थापत्य शैली के लिए बहुत मशहूर है.

कटक

यह स्टेशन लाल ईंटों से बना है और पुराने जमाने के आकर्षण को दर्शाता है.

उदयपुर

यह जगह राजस्थान के राजाओं की शाही शान की याद दिलाता है.

कानपुर

यह भारत के सबसे व्यस्त स्टेशन में से एक है. साथ ही यह अपनी नव-शास्त्रीय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story