ये हैं दुनिया के 5 सबसे खूंखार और खतरनाक पक्षी, पलक झपकते कर सकते हैं बड़े से बड़ा शिकार

Zee News Desk
Nov 02, 2024

दुनिया में कई ऐसे बर्डस है जो देखने में काफी सुंदर होते है, लेकिन ये काफी खतरनाक होते है. जो इंसान तक का शिकार कर सकते है.

इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 5 खतरनाक पक्षियों के बारे में.

कैसोवरी

ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला कैसोवरी दुनिया के सबसे खतरनाक पक्षियों में से एक है. यह एक बड़ा पक्षी है जिसके पैरों में तेज धार वाले पंजे होते हैं. ये पंजे इतने शक्तिशाली होते हैं कि इंसान को गंभीर चोट पहुंचा सकते हैं.

ओस्ट्रिच

अफ्रीका में पाया जाने वाला ओस्ट्रिच दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है. यह अपनी लंबी गर्दन और मजबूत पैरों के लिए जाना जाता है. ओस्ट्रिच बहुत तेजी से दौड़ सकता है और अपने शक्तिशाली पैरों से हमला कर सकता है.

इमू

इमू भी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक बड़ा पक्षी है. यह कैसोवरी की तरह ही दिखता है और इसके पैरों में भी तेज धार वाले पंजे होते हैं. इमू भी काफी आक्रामक हो सकता है और अगर उसे खतरा महसूस होता है तो वह हमला कर सकता है.

हॉक

हॉक एक शक्तिशाली शिकारी पक्षी है जो अपनी तेज नजर और शक्तिशाली चोंच के लिए जाना जाता है. हॉक छोटे जानवरों का शिकार करता है और अगर उसे खतरा महसूस होता है तो वह इंसानों पर भी हमला कर सकता है.

ईगल

ईगल भी एक शक्तिशाली शिकारी पक्षी है जो अपनी तेज नजर और शक्तिशाली पंजों के लिए जाना जाता है. ईगल बड़े जानवरों का भी शिकार कर सकता है और अगर उसे खतरा महसूस होता है तो वह इंसानों पर भी हमला कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story