ये हैं देश के 5 सबसे महंगे Pin code वाले क्षेत्र, सिर्फ रईस लोग ही यहां बना पाते हैं आशियाना

Zee News Desk
Dec 12, 2024

भला किसका सपना नहीं होता कि उसका भी अपना एक आलीशान घर हो.

देश भर में कई सारे उद्योग पति ऐसे हैं जिनके घर बहुत ही आलीशान होने के साथ काफी रिहायशी इलाकों में है.

जिन जगहों को सबसे महंगे माना जाता है यहां उनके पिन कोड बताए गए हैं.

400006

यह नेपियन सी रोड मुंबई का पिन कोड है जहां कई सारे औद्योगिक दिग्गज रहते हैं.

400026

अल्टामोंड रोड मुंबई का पिन कोड है. यहां अंबानी जैसे बड़े उद्योग पतियों के घर हैं.

110003

यह कोड गोल्फ लिंक्स दिल्ली का है. यह क्षेत्र अपने भव्य घरों के लिए जाना जाता है.

110021

यह दिल्ली के चाणक्य पुरी का कोड है. यह जगह लग्जरी घर, हरी-भरी जगहों के लिए मशहूर है.

400049

यह मुंबई का जुहू इलाका है जहां अधिकतर बॉलीवुड हस्तियों के घर हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story