ये हैं धरती पर रहने वाले इन 7 सबसे बेवकूफ जानवर, विशालकाय होने के बाद भी हो जाते हैं शिकार
Zee News Desk
Nov 26, 2024
धरती की आबादी 800 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जिसमें हर तरह की खूबियों और कमियों वाले लोग रहते हैं.
इसी तरह जानवरों का साम्राज्य भी इसी तरह के समझदार और बेवकूफ जानवरों से भरा पड़ा है.
कोआला
केवल नीलगिरी पत्तों का सेवन करने वाले यह जानवर दिन में 20 घंटे सोते हैं.
पांडा
यह जानवर दिनभर में करीब 16 घंटे बांस खाने में बिताते हैं. यह अक्सर पेड़ों पर चढ़ कर गिरते रहते हैं.
स्लो लोरिस बंदर
जहरीला होने के बाद भी यह इसका इस्तेमाल कभी नहीं करता और खुद को बचाने के लिए एक जगह जम जाता है.
कोमोडो ड्रैगन
दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली शिकार करने में जितनी ही माहिर होती है उतना ही नई चीजें सीखने में पीछे होती है.
गोब्लिन शार्क
यह शिकार करने के लिए अपने तेज जबड़ों का इस्तेमाल करती है जिसमें किसी तरह की कोई भी रणनीति शामिल नहीं होती है.
केन मेंढक
इसे ऑस्ट्रेलिया में कीड़ों को खाने के लिए लाया गया था लेकिन यह कुछ भी खा लेता है जिसमें जहरीली चीजें भी शामिल हैं.
जापानी स्नेल
यह जानवर खतरे से बचने के लिए पूरी तरह से अपने खोल पर निर्भर करता है जिससे यह कमजोर पड़ जाता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.