इंसानों का भी शिकार करने से नहीं कतराते हैं ये 8 पक्षी, होते हैं बेहद चालाक और खतरनाक

Zee News Desk
Oct 09, 2024

पक्षी सबको ही प्यारे ही लगते हैं लेकिन कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जो काफी खूंखार भी होते हैं.

ईगल

हार्पी ईगल को अपने शक्तिशाली पंजे के लिए जाना जाता है जो अपनी सुरक्षा के लिए इंसानों पर हमला करने में भी संकोच नहीं करते.

अफ्रीकी ईगल

स्तनधारियों तक का शिकार की क्षमता रखते हैं अफ्रीकी ईगल. इन्हें कई बार इंसानों पर हमला करते देखा गया है.

गोल्डन ईगल

ये बहुत ही ताकतवर शिकारी माने जाते हैं. इनकी ताकत इन्हें इंसानों के लिए खतरनाक बनाती है.

गिद्ध

हड्डियों को खाने वाला ये शिकारी इंसानों पर हमला तो नहीं करते लेकिन इंसानी शरीर को खाने के शौकीन होते हैं.

कैसोवरी

यह पक्षी अपने तीखे स्वभाव के लिए जाना जाता है और अपने तीखे पंजों से किसी को भी घायल कर सकता है.

लैमर्जियर

यह गिद्ध की प्रजाति के ही होते हैं लेकिन उनसे कहीं ज्यादा चालाक और खतरनाक होते हैं.

सींग वाला उल्लू

इनके हमले कम ही दिखते हैं लेकिन अपने घोंसले बचाने के लिए कई बार आक्रामक तरीके से इंसानों से लड़ते देखा गया है.

फॉल्कन

पेरेग्रीन फॉल्कन चालाक शिकारी होते हैं. यह अपनी तेज गति और ताकतवर पंजों के कारण किसी का भी शिकार करने में सक्षम हैं.

VIEW ALL

Read Next Story