भारत का वो अनोखा युद्ध, जिसमें एक तरबूज के लिए भिड़ गई थीं दो सेनाएं

Dec 19, 2024

प्राचीन काल में भारत में कई युद्ध लड़े गए है, जिसमें कई लोगों ने अपना जान गंवाया है.

इस स्टोरी में हम आपको ऐसे युद्ध के बारे में बता रहे हैं, जो केवल एक तरबूज के लिए लड़ा गया था.

इस एक तरबूज के कारण दो सेनाएं आपस में भिड़ गई थी. तरबूज के लिए लड़े गए इस युद्ध में कई सैनिक शहीद हो गए थें.

तरबूज के लिए युद्ध 1644 ईस्वी में राजस्थान के बीकानेर और नागौर रियासत के बीच लड़ा गया था.

इस युद्ध का कारण एक तरबूज का पौधा था जो सिलवा गांव में लगा था लेकिन इसका फल जखनी गांव में उगा था.

यह विवाद दोनों गांवों के बीच इसलिए हुआ क्योंकि दोनों ही इस तरबूज पर अपना अधिकार जता रहे थे.

सिलवा गांव बीकानेर का हिस्सा था और जखनी गांव नौगार का हिस्सा था.

इस तरबूज के कारण दोनों गांवों में इतना विवाद बढ़ गया की युद्ध करना पड़ गया था और इस युद्ध से राजा बेखबर थें.

Disclaimer- हमने इस स्टोरी को लिखनें में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story