इस एक छोटी गलती से टूट सकता है IAS-IPS बनने का सपना, रद्द हो सकती है उम्मीदवारी!
Zee News Desk
Jan 09, 2025
UPSC की सिविल परीक्षाएं देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं.
इस परीक्षाएं में पूछे जाने वाली बारीक से बारीक चीजें और सवाल भी बहुत मायने रखते हैं.
इन्हीं सवालों में से एक हैं TID और RID जो अगर गलत हो जाए तो आपकी उम्मीदवार भी रद्द हो सकती है.
UPSC के FAQs के अनुसार RID जिसे रेजिस्ट्रेशन आईडी जो आवेदन का पहला पार्ट पूरा होने पर जनरेट होती है.
TID ट्रांजेक्शन आईडी ट्राजेंक्शन जो शुल्क नकद में जमा करने के बाद ही उम्मीदवार को दिया जाता है.
वहीं अगर इसका भुगतान अगर ऑनलाइन किया जाए तो यह अपने आप ही जनरेट हो जाएगा.
लेकिन अगर आप इसका भुगतान बैंक चालान से करते हैं तो इसे अस्वीकार भी किया जा सकता है.
इसलिए उम्मीदवारों को हमेशा TID दर्ज कराते समय बहुत ही सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.