क्या है उत्तराखंड के पंच केदार? इनकी मान्यताएं जानकर रह जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Aug 06, 2024

इतिहास

ऐसे तो भगवान शिव के हजारों मंदिर हैं पर क्यों खास है उत्तराखंड में बने ये पंच केदार और क्या है उनके पीछे का इतिहास?

पंच केदार की मान्यता

माना जाता है की भगवान शिव की खोज करते समय पांडवों को पांच अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दिए थे महादेव जहां पे स्थित है पंच केदार

केदारनाथ

हिंदुओं के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ये मंदिर रुद्रप्रयाग में स्थित है.

कूबड़

माना जाता है की इस जगह भगवान शिव का कूबड़ प्रकट हुआ था.

तुंगनाथ

3680 मीटर की उंचाई पर बसा दुनिया का सबसे उंचा शिव मंदिर है.

किस रूप में दिख शिव?

यहां बैल के रूप में भगवान शिव के हाथ दिखाई दिए थे जिसके बाद पांडवों ने यहां मंदिर का निर्माण कराया था.

रुद्रनाथ

यहां बैल के रूप में पांडवों को भगवान शिव का चेहरा दिखा था.

उचाई

2286 मीटर की उंचाई पर स्थित इस मंदिर में नीलकंठ के रूप में पूजा की जाती है

मध्यमहेश्वर

गढ़वाल के गौंडर गांव में बना ये मंदिर 3497 मीटर की उंचाई पर स्थित है.

किसकी होती है पूजा?

यहां पर भगवान शिव के नाभि की पूजा की जाती है.

कल्पेश्वर महादेव

पंच केदार का आखिरी मंदिर है जहां पर भगवान शिव की जटाएं और सिर दिखाई दिए थे.

कब करें दर्शन

ये एकमात्र मंदिर है जहां पूरे साल में कभी भी दर्शन किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story