ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी जान हो जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Jul 13, 2024

दुनिया

दुनिया में कई ऐसे देश है जिनकी आबादी करोड़ो में है. जिसमें चीन और भारत का नाम सबसे ऊपर आता है.

लेकिन क्या आप को पता है दुनिया में एक ऐसा भी देश है जिसकी आबादी 1000 से भी कम है.

कौन सा है वो देश?

इस स्टोरी में हम जिस देश की बात कर रहे है वो दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है.

कितनी है आबादी ?

दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी की आबादी 800 के लगभग बताई जाती है.

कितना है क्षेत्रफल?

वेटिकन सिटी के क्षेत्रफल की बात करें तो ये सबसे छोटा देश मात्र 44 हेक्‍टेयर के क्षेत्रफल में बसा हुआ है.

इस देश में ज्यादातर रहने वाले लोग कैथोलिक है और ये लोग इटली की भाषा बोलते है.

वेटिकन सिटी इटली के रोम में बसा है. इस देश के पास खुद की करेंसी भी है.

VIEW ALL

Read Next Story