क्या आपने सोचा है कि बिना UP का देश कैसा होता? इन 7 चीजों से अंजान रह जाती दुनिया
Zee News Desk
Dec 17, 2024
आबादी के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है उत्तर प्रदेश और बहुत ही ऐतिहासिक भी.
आइए जानते हैं कि देश में अगर Uttar Pradesh ना होता तो क्या होता.
पंचायत
पंचायत की प्रेरणा 600 B.C में अयोध्या के पौरा जनपद से हुआ था.
माइंडफुलनेस
इसके बारे में गौतम बुद्ध ने अपने पहले उपदेश में बताया था जिसका नाम था Samma Sati माइंडफुलनेस.
सारनाथ
उत्तर प्रदेश के सारनाथ से ही देश को राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ मिला जो भारत के संसद की भी पहचान है.
राग भैरव
विष्णु जी के लिए विष्णु पद और महादेव के लिए राग भैरव UP के द्रुपद घराने से निकला था.
दोहा
कल करे सो आज करे, आज करे सो अब....यह दोहा देने वाले कबीरदास भी यूपी के वाराणसी के थे.
मिठाई
आगरा का पेठा और मथुरा का पेड़ा भला कौन है ऐसा जिसे ये नहीं पसंद.
अजूबा
दुनिया के 7 अजूबों में भारत का ताजमहल भी UP के आगरा जिले में है.
अगर देश में उत्तर प्रदेश ना होता तो सारा देश इन सब कला और अजूबों से अंजान रह जाता.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.