सांप को शराब की बोतल में बंद कर करते हैं ये काम, फिर बेच देते हैं खुले आम!

Zee News Desk
Sep 04, 2024

चर्चा

सोशल मीडिया पर वीडियो देखा होगा जिसमें एक बोतल में सांप और वाइन दोनों ही होते हैं. ये शराब काफी चर्चा में रहती है.

वीडियो

वीडियो देख कर आपने जरुर सोचा होगा कि आखिर ये कैसी शराब है जिसकी बोतल में सांप रखा हुआ है.

Cobra Wine

आइए जानते हैं कि क्या होती है Cobra Wine और ये बनती कैसे है.

शुरुआत

कोबरा वाइन हाल फिलहाल में नहीं आई बल्कि इसकी शुरुआत 1046 BC से Western Zhou Dynasty से हुई थी.

राइस वाइन

ये राइस वाइन से बनाई जाती है और इसके लिए राइस वाइन के जार में पहले पूरे सांप के साथ रख दिया जाता है.

जिंदा सांप

कुछ शराब में सांप को जिंदा रख दिया जाता है और फिर कई महीनों तक फर्मेंट किया जाता है. इस प्रोसेस में सांप भूख से मर जाता है.

फ्लेवर्स

सांप के जार में रखने के बाद उसमें कुछ फ्लेवर्स और मसाले भी डाल दिए जाते हैं.

शौख

इस वाइन को कई देशों में बड़े शौख से पिया जाता है और ये खुले आम मिलती है ताकि इसे आसानी से खरीदा जा सके.

VIEW ALL

Read Next Story