स्टूडेंट्स नीला और काला लेकिन टीचर लाल पेन क्यों यूज करते हैं? 90% लोग नहीं जानते होंगे कारण

Dec 20, 2024

कॉलेज और स्कूल में स्टूडेंट्स नीला और काला पेन यूज करते हैं और टीचर लाल पेन का यूज करते हैं.

लेकिन क्या आप जानतें है कि ऐसा क्यों होता है. तो आइए जानते हैं.

छात्र नीले और काले रंग से इसलिए लिखते हैं क्योंकि वो डार्क कलर होता है और सफेद रंग का कागज होने की वजह से वो कॉन्ट्रास्ट में रहता है.

इस वजह से लिखी हुई चीजें आसानी से दिख जाती हैं और चीजों को आसानी से पढ़ पाते हैं.

टीचर्स लाल रंग से लिखते हैं ताकि उनका लिखा छात्र के जवाब से अलग दिखे.

काले रंग का पेन हाई कंट्रास्ट का होता है, इसलिए हम हेंडिग और सब हेडिंग्स काले रंग के लिखे जाते हैं.

नीला रंग सफेद कागज पर अच्छा लगता है, जो आसानी से पढ़ा जा सकता है.

Disclaimer यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story