लिफ्ट में क्यों लगा होता है शीशा? चेहरा देखने के लिए नहीं, बल्कि ये है बड़ी वजह

Zee News Desk
Sep 20, 2024

Lift

मेट्रो से लेकर ऑफिस और शॉपिंग मॉल्स में हम सभी ने लिफ्ट का इस्तेमाल जरूर किया होगा.

लिफ्ट में शीशा

ज्यादातर लिफ्ट में आपको एक कॉमन चीज देखने को मिली होगी. अक्सर लिफ्ट के अंदर शीशा लगा होता है.

क्या आप जानते हैं कि आखिर लिफ्ट के अंदर शीशा क्यों लगाया जाता है? आज हम इस रहस्य के पीछे की गुथी को सुलझाएंगे.

वजह

शुरुआती समय में लोगों की ये शिकायत थी कि लिफ्ट की स्पीड काफी ज्यादा होती है, जिसके चलते उन्हें डर लगता है.

लिफ्ट की स्पीड धीरे होने पर लिफ्ट चलने के बाद इसमें मौजूद लोगों का ध्यान सिर्फ लिफ्ट के ऊपर जाने और नीचे आने की स्पीड पर ही रहता था.

ध्याना भटकाने के लिए

इसलिए, लिफ्ट में मौजूद लोगों का ध्यान किसी दूसरी चीज पर शिफ्ट करने के लिए लिफ्ट में शीशा लगाया जाने लगा.

लिफ्ट में शीशा लगने के बाद आने-जाने वाले हर इंसान का ध्यान शीशे पर ही जाने लगा, जिससे लोगों को लिफ्ट की स्पीड से फर्क पड़ना कम हो गया.

क्लॉस्ट्रोफोबिया भी थी वजह

यहीं नहीं, बल्कि जिन लोगों को क्लॉस्ट्रोफोबिया है, उन्हें कांच होने से ऐसा महसूस होता है कि वो लिफ्ट बड़ी है, जिसके चलते उन्हें घबराहट नहीं होती है.

VIEW ALL

Read Next Story