असम के इस महान योद्धा के नाम पर दिया जाता है NDA का Best Cadet Award, 17 बार मुगलों को चटाई थी धूल

Zee News Desk
Nov 15, 2024

NDA यानि की National Defence Academy जहां पर नए युवाओं को सीमा रक्षा के लिए तैयार किया जाता है.

यहां से पास आउट होने वाले बेस्ट कैडेट को Lachit Borphukan Medal से सम्मानित किया जाता है.

आखिर कौन थे लछित बोरफुकन, आइए जानते हैं इनका इतिहास.

लछित बोरफुकन असम की शाही सेना के जिन्होंने मुगलों को कई बार हराया था.

इतना ही नहीं, इनके नेतृत्व में अहोम वंश ने असम को औरंगजेब की क्रूरता का शिकार होने से बचाया.

बोरफुकन सेनापति के समान अहोम राजाओं द्वारा उनके दरबार में दी जाने वाली उपाधि थी.

ब्रह्मपुत्र नदी के पास हुए सरायघाट के युद्ध में अहोम सेना ने औरंगजेब की सेना को बुरी तरह से हरा दिया.

लेकिन ऐसा सिर्फ एक बार नहीं हुआ, इनके नेतृत्व में अहोम ने 17 बार मुगलों को असम में आने से रोका.

इसी कारण से NDA से पासआउट होने वाले बेस्ट कैडेट को Lachit Borphukan Medal से सम्मानित किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story