कौन थी रानी पद्मिनी और कैसा दिखता है उनका पद्मिनी महल?

Zee News Desk
Aug 07, 2024

सिंहलद्वीप

रानी पद्मिनी का मूल नाम पद्मावती था, वह सिंहलद्वीप के राजा गंधर्वसेन की पुत्री थी.

चित्तौड़गढ़ की रानी

चित्तौड़ के राजा रतन सिंह से शादी के बाद रानी पद्मिनी चित्तौड़गढ़ की रानी बनीं.

खूबसूरती के किस्से

उनकी खूबसूरती के किस्से सुनकर अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़गढ़ पर चढ़ाई की थी.

तथ्य

कुछ इतिहासकार मानते हैं की खिलजी ने चित्तौड़गढ़ पर चढ़ाई रानी पद्मिनी के लिए की थी, लेकिन कुछ इतिहासकार इस तथ्य का विरोध करते हैं.

पद्मिनी महल

रानी पद्मावती के नाम पर पद्मिनी महल का नाम रखा गया था. यह महल 'पद्मिनी तालाब' की उत्‍तरी परिधि पर स्‍थित है.

जनाना महल

यह महल पानी के बीचों-बीच बना हुआ है. इस महल को 'जनाना महल' भी कहा जाता है.

शीशा

महल के एक कमरे में विशाल शीशा लगा हुआ है.

प्रतिबिंब

यहां से झील के बीच बने जनाना महल की सीढ़ियों पर खड़े किसी भी व्यक्ति का प्रतिबिंब नजर आता है.

जौहर

चित्तौड़ में खिलजी के हमले के वक्त अपने सम्मान को बचाने के लिए उन्होंने 16000 महिलाओं के साथ सन् 1303 में जौहर किया था.

VIEW ALL

Read Next Story