आखिर नेवले पर सांप के जहर का असर क्यों नहीं होता है?

Jun 18, 2024

दुनिया में सांपो की कई प्रजातियां हैं. सांप का नाम सुनकर ही लोग दहशत में आ जाते हैं.

अगर सांप काटने के बाद तुरंत इलाज न हो, तो इंसान या जानवरों की मौत निश्चित है.

सांप के आगे बड़े से बड़ा जानवर भी हार मान जाता लेकिन आपने सोचा है कि सांप के जहर से नेवला कैसे बच जाता है?

फारेस्ट वाइल्डलाइफ के रिपोर्ट के अनुसार नेवले और सांप की दुश्मनी प्राकृतिक है. नेवला सांप को अपना भोजन समझता है.

बता दें कि नेवला सांप पर हमला अपने भोजन या आत्मसुरक्षा के लिए करता है.

जब सांप और नेवले की लड़ाई होती है तो सांप कई बार नेवले को काटता है. लेकिन नेवले के शरीर में पाया जानेवाला एसिटाइलकोलिन जहर के न्यूरोटॉक्सिक इफेक्ट को कम कर देता है.

इस वजह से सांप के जहर से नेवलों की मौत नहीं होती. जहर के प्रति उनका इम्यूनिटी सिस्टम बहुत मजबूत होता है.

हालांकि सांप नेवले के बच्चों को बहुत आसानी से मार के खा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story