इतना कीमती है ये कीड़ा...बना देगा आपको लखपति

Zee News Desk
Aug 08, 2024

लकी चार्म

स्टैग बीटल नाम के ये कीड़ा अपनी कीमत के लिए लकी चार्म माना जाता है. इस कीड़े की कीमत 75 लाख रुपए होती है.

रंग

भूरे रंग के दिखने वाले इस कीड़े में अगले हिस्से में 2 सींग होते हैं.

दुर्लभ

बेहद कीमती ये कीड़ा बहुत ही दुर्लभ होता है जिसका इस्तेमाल दवाइयों के लिए किया जाता है.

वजन

स्टैग बीटल का वजन 2-6 ग्राम होता है. मेल स्टैग बीटल 35-75 मिमी लंबे होते हैं तो फीमेल स्टैग बीटल 30-50 मिमी लंबी होती हैं.

जापान में कीमत

स्टैग बीटल की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा जापान में है. जापान में इसके लिए खास तरह का पिंरा भी बनाया जाता है.

निवास

स्टैग बीटल घने जंगलों से लेकर रेल की पटरियों में पाए जाते हैं. भोजन के तौर पर ये सूखी लकड़ियां खाते हैं.

ब्रिटेन

स्टैग बीटल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ब्रिटेन में पाए जाते हैं.

संख्या

इनकी संख्या आए दिन कम होती जा रही है. जिसके कारण इनकी कीमत में लगातार इजाफा होता जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story