भारत की महिला शासक जिन्होंने युद्ध में दिखाया जबरदस्त कौशल

Zee News Desk
Aug 07, 2024

वीरांगानाएं

भारत की इन रानियों ने दुश्मनों को चटा दी थी धूल, इनका नाम सुनकर डर से कांपने को हो जाते थे मजबूर.

रानी दुर्गावती

गोंडवाना की शासक रानी दुर्गावती बुद्धिमान और वीर योद्धा थीं. मुगल सेनापति ख्वाजा अब्दुल मजीद लड़ने के लिए युद्ध के मैदान में उतर गईं.

रानी लक्ष्मीबाई

रानी लक्ष्मीबाई इतिहास में एक निडर योद्धा के रूप में जानी जाती है. हाथ में तलवार और अपनी पीठ पर बेटे को लेकर युद्ध में शामिल हो गईं और मृत्यु तक लड़ती रहीं.

लक्ष्मी सहगल

कैप्टन लक्ष्मी के नाम से जानी जाने वाली लक्ष्मी सहगल स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाली क्रांतिकारी थीं. सुभाष चंद्र बोस की भारतीय राष्ट्रीय सेना की एक अधिकारी थीं.

रानी अब्बक्का

उल्लाल की शासक रानी अब्बक्का पहली तुलुवा रानी थीं और उन्हें भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी कहा जाता था.

रानी चेनम्मा

कर्नाटक के कित्तूर की शासक चेनम्मा ब्रिटिश शासन का विरोध करने वाली रानी थीं. ब्रिटिश साम्राज्य में विलय के खिलाफ लड़ते हुए उनकी मौत हो गई.

वेलु नाचियार

वीरमंगई के नाम से मशहूर वेलु नचियार अंग्रेजों के खिलाफ पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी थीं. वह फ्रेंच, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में भी पारंगत थीं

महारानी ताराबाई

मराठा सम्राज्य को खत्म करने का सपना देखने वाले औरंगजेब को इन्होंने घुटनों पर ला दिया था. ताराबाई के बिना मराठा साम्राज्य मुगलों के हाथों में चला जाता.

VIEW ALL

Read Next Story