कहीं देखा है जमीन पर ही चलने वाला विचित्र पेड़? अगर नहीं तो यहां देख लीजिए

Zee News Desk
Aug 30, 2023

अगर आपसे कहा जाए कि एक पेड़ ऐसा भी है जो जमीन पर ही चलने लगता है तो आपको भरोसा नहीं होगा लेकिन यह सच है.

जमीन पर चलने वाले इस विचित्र पेड़ को Walking Palm Tree कहा जाता है.

इस विचित्र पेड़ का वैज्ञानिक नाम Socratea exorrhiza है जो Socratea फैमिली से ताल्लुक रखता है.

Walking Palm Tree खासकर दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों में पाए जाते हैं.

दक्षिण अमेरिका के सुमाको बायोस्फीयर रिजर्व में ये पेड़ आपको देखने को मिल जाएंगे.

एक रिपोर्ट की मानें तो यह पेड़ रोजाना दो से तीन सेंटीमीटर तक चल लेते हैं.

इनकी खास जड़ों की वजह से ये एक जगह से दूसरी जगह तक चले जाते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो जब मिट्टी का क्षरण होता है, तो पेड़ की नई और लंबी जड़ें उगती हैं, जो ठोस जमीन की तलाश करती हैं.

नई जड़ें आगे की ओर मिट्टी में धंसती है और पीछे से पुरानी जडे़ं हवा में निकलती हैं इससे पेड़ आगे बढ़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story