उत्तरी और मध्य भारत में इन दिनों बहुत जोरदार लू चल रही है. दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
52 डिग्री की आई थी खबर
29 मई 2024 को भारत मौसम विभाग (IMD) के उत्तर दिल्ली स्थित मुंगेशपुर स्टेशन पर 52.9°C का रिकॉर्ड-तोड़ तापमान दर्ज किया गया था.
चौंकाने वाला वीडियो
ये खबर इंटरनेट पर फैलते ही उस इलाके से चौंकाने वाले वीडियो सामने आए, जिनमें पानी की टंकियां तक उबलती हुई दिखाई दीं, लेकिन इसके पीछे का सच क्या है?
पानी के टैंक में उबाल
वीडियो में पूरी तरह भरे हुए पानी के टैंक से उबाल आते हुए दिखाई दे रहा है और उसमें बुदबुदे बन रहे थे. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "दिल्ली की गर्मी पानी को उबाल रही है."
फैली थी अफवाह
ये जानना जरूरी है कि पानी का टेंपरेचर 100 डिग्री सेल्सियस होता है. इसका मतलब है कि भले ही हवा का तापमान 52 डिग्री सेल्सियस हो जाए, फिर भी पानी नहीं उबाल सकता.
सप्लाई प्रेशर की वजह
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि टैंक में बुदबुदे पानी के सप्लाई प्रेशर की वजह से बन रहे थे.
52.9 डिग्री सेल्सियस भी गड़बड़ी
भारत मौसम विभाग ने बाद में पुष्टि की कि 29 मई को दिल्ली के मुंगेशपुर स्टेशन पर 52.9 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड तापमान सेंसर में खराबी के कारण आया था.