शाहजहाँ को औरंगजेब ने ऐसा क्या तोहफा दिया जिसे देखकर वो बेहोश हो गया

Pooja Attri
Sep 29, 2023

1658 में औरंगजेब ने मुगल बादशाह शाहजहां को कैद कर लिया था.

शाहजहां जब बीमार पड़ा

सितंबर 1656 में जब मुगल बादशाह शाहजहां बीमार पड़ा था तभी से पिता-पुत्र की दुश्मनी शुरू हो गई थी.

दाराशिकोह

जब शाहजहां को लगने लगा कि वो अब कभी ठीक नहीं हो पाएगा तो उसने अपने सबसे बड़े बेटे दाराशिकोह को अपना उत्तराधिकारी बना दिया.

औरंगजेब था शातिर

औरंगजेब ने दाराशिकोह के उत्तराधिकारी बनते ही विद्रोह कर दिया और राजकुमार मुराद के साथ संधि करके उसको हरा दिया.

आगरे के किले पर कब्जा

1658 में औरंगजेब ने दाराशिकोह को हराकर आगरे के किले पर कब्जा कर लिया. फिर दाराशिकोह भाग निकला और शाहजहां को बंदी बना लिया.

मारा गया दाराशिकोह

दाराशिकोह 1659 में पकड़ा गया और उसे जेल में डाल दिया. फिर इसी बीच एक गुलाम ने उसका सिर काट दिया.

तोहफा दिया

इसके बाद अपने पिता शाहजहां से औरंगजेब जेल में मिलने गया और उसे एक तोहफा देकर खोलने को कहा.

Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story