कहां से आ गई ये 'नीली गोल चीज', क्या है इसका असली मतलब?

Zee News Desk
Oct 02, 2023

Evil Eye

आजकल बाजारों से लेकर दोस्तों-रिश्तेदारों के हाथों तक आपने नीले रंग की ये 'गोल चीज' देखी होगी. इसे Evil Eye कहा जाता है.

बनाने की शुरुआत

आपको बता दें कि इसे बनाने की शुरुआत 1500 ईसा पूर्व ही कर दिया गया था.

कहां बनाया गया?

भूमध्यसागरीय क्षेत्र के कांच के व्यापार वाले इलाके में इसे बनाने की शुरुआत की गई थी.

मेसोपोटामिया की सभ्यता

Evil Eye का इतिहास आपको 5000 साल पहले मेसोपोटामिया की सभ्यता में भी देखने को मिलेगा. यहां मिट्टी की गोल संरचनाएं पाई गई जिसे Evil Eye ही बताया जाता है.

मिट्टी के ताबीज

मेसोपोटामिया के सबसे पुराने शहरों में से एक टेल ब्रैक में खुदाई के दौरान इस तरह के कई मिट्टी के ताबीज मिले थे.

खास मिट्टी का इस्तेमाल

Evil eye के सबूत आपको मिस्र, रोम, ग्रीस और तुर्कीए में भी मिल जाएंगे. सबसे पहले इसे खास मिट्टी से बनाया गया जो चमकदार हुआ करता था.

भारतीय संस्कृति

बुरी नजर की बात आपको भारतीय संस्कृति में भी सुनने को मिलती है और आज सोशल मीडिया के प्रभाव ने Evil Eye को युवाओं के हाथों तक पहुंचा दिया.

हालांकि, भारत में बुरी नजर से बचने के लिए नींबू-मिर्च जैसे चीजों का इस्तेमाल पहले से होता आया है.

VIEW ALL

Read Next Story