First Kiss

प्यार जताने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक तरीका किस करना भी है.

Zee News Desk
May 20, 2023

कब और किसने किया?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पहला किस कब और किसने किया था.

असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के हान राजवंश में पहली बार किस किया गया था.

चीन के कपल ने?

बताया गया कि पहली बार किस चीन के कपल ने ही किया था. देखते ही देखते चीन में ये परंपरा बढ़ती गई.

इसके बाद यह पूरे दुनिया में फैल गई, यह परंपरा पहली चीन की सातवीं सदी में शुरू हुई थी.

वहीं हाल ही में डेनमार्क के कोपेनहेगन विश्वविद्यालय ने किस पर एक और खुलासा किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय ने एक शोध के हवाले से बताया कि लिप किसिंग का सबसे पहला सबूत लगभग 2,500 ईसा पूर्व का है.

लिखित रिकॉर्ड!

शोधकर्ताओं ने इराक के प्राचीन मेसोपोटामिया में करीब 4,500 साल पहले लिप किसिंग के पहले लिखित रिकॉर्ड का पता लगाया है.

अलग-अलग दावे

कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में किस को लेकर अलग-अलग दावे किए जा चुके हैं,

लिप किस

कुछ अन्य विशेषज्ञों का मानना था कि इंसानों की पहली लिप किस 3,500 साल पहले दक्षिण एशिया में हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story