कहां बह रहीं हैं 'सोने की नदियां'? NASA ने बताया सच

Zee News Desk
Sep 03, 2023

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) अमेरिका की स्पेस एजेंसी हैं, जिसने कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

नासा की ओर जारी की गई तस्वीरों में पेरू का अमेजन दिखाया गया है, जहां कुछ सोने की तरह चमक रहा है.

जारी तस्वीरों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लिया गया है जो साल 2020 की बताई जा रही हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां चमकने वाली चीजें गंदे पानी के गड्ढों की हैं, जहां से सूरज की रोशनी रिफ्लेक्ट हो रही है.

नासा की अर्थ ऑब्जर्वेटरी साइट के मुताबिक इन गड्ढों में सोने या गोल्ड होने की संभावना है.

एक्सपर्ट्स इस संरचना पर कहते हैं कि मानों ऐसा लग रहा है जैसे इनका अवैध खनन चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 30 हजार खनिकों द्वारा यहां अवैध खनन जारी है.

यहां कई अवैध खनन करने वाले सोने के लिए एक्स्कवैटर के वर्षावनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story