कौन-सा फल है जिसे हवाई जहाज में ले जाने की नहीं है अनुमति?

Zee News Desk
Aug 12, 2023

अगर आप फ्लाइट ले रहे हैं तो आपको इसके लिए पूरी जानकारी होनी चाहिए.

हवाई यात्रा के दौरान कुछ सामानों को साथ ले जाना प्रतिबंधित है.

दंडनीय अपराध-

हवाई जहाज में यात्रा के दौरान प्रतिबंधिति की लिस्ट शामिल की है कि किस चीज को ले जाना दंडनीय अपराध है.

उड्डयन महानिदेशालय की गाइडलाइन-

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बाकायदा सूची जारी कर निषिद्ध वस्तुओं की जानकारी दी है.

हवाई जहाज में वर्जित फल-

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का ऐसा फल है जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं?

नारियल-

आपको बता दें कि नारियल एक ऐसा फल है जिसे हवाई यात्रा के दौरान ले जाना प्रतिबंधित है.

क्यों है बैन की वजह-

सूखा नारियल बहुत ही ज्वलनशील होता है, इसलिए इसे चेक-इन सामान में ले जाने की अनुमति नहीं है.

साबुत नारियल पर रोक-

आप हवाई जहाज में साबुत नारियल नहीं ला सकते क्योंकि उड़ान के दौरान इसके सड़ने या फंफूदी लगने का भी डर रहता है.

नशीले पदार्थ भी हैं माना-

फ्लाइट में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ जैसे दारू, सिगरेट, तंबाकू, गांजा ले जाना माना है.

VIEW ALL

Read Next Story