कौन है था वो मुगल सम्राट जिसकी 300 पत्नियां थीं?

Pooja Attri
Sep 15, 2023

मुगल साम्राज्य की शुरूआत बाबर से शुरू हुई थी. इस साम्राज्य में कई पत्नियों को रखने का रिवाज था.

बाबर से लेकर बहादुर शाह जफर तक के शासन काल को देखा जाए तो किसी 300 रानियां थीं या किसी ने फायदे के लिए शादी की थी.

अकबर

ऐसा माना जाता है कि अकबर की 300 पत्नियां थी और सभी को शाही अधिकार नहीं दिए गए थे.

इन पत्नियों में से सिर्फ 35 ही थीं जिनको शाही अधिकार प्राप्त थे. इन्ही में से एक जोधाबाई थी जोकि अकबर को बेहद प्रिय थीं.

जहांगीर

ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि जहांगीर की 20 पत्नियां थी जिसमें से नूरजहां उनकी पसंदीदी पत्नियों में से एक थी.

बाबर

बाबर की मुगल साम्राज्य में 9 पत्नियां थीं.

शाहजहां

सबसे सफल मुगल सम्राटों में से एक शाहजहां थे. जिनकी 5 पत्नियां थी जिनमें से मुमताज उन्हें सबसे प्रिय थीं.

हुमायूं

मुगल साम्राज्य का दूसरा सम्राट हुमायूं था जिसकी 4 पत्नियां थीं.

औरंगजेब

मुगल काल के राजाओं में औरंगजेब काफी चर्चित था जिसकी कुल 3 पत्नियां रही हैं.

मुहम्मद शाह

13वे बादशाह मुहम्मद शाह की 4 पत्नियां थीं.

VIEW ALL

Read Next Story