भारतीय बाजार में महंगे क्यों मिलते हैं सउदी अरब के खजूर? जान लीजिए ये है कारण

Dec 26, 2024

जब दुनिया के अमीर देशों की बात होती है तो उसमें सउदी अरब की गिनती जरूर होता है.

जब खजूर की बात होती है तब भी सऊदी अरब के खजूर की भी बात होती है. ये खजूर अपनी गुणवत्ता और स्वाद के लिए जाने जाते है.

यहां पर खजूर दूसरे देशों से ज्यादा दाम पर बिकते हैं, अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं सउदी अरब में मिलने वाले खजूर का दाम कितना होता है.

भारत की बात करें देश में खजूर लगभग 100 रुपए किलो तक का मिल जाएगा.

लेकिन सउदी अरब के भारतीय बाजार में खजूर लगभग 300 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक का मिलता है.

दुनिया में खजूर का सबसे ज्यादा उत्पादन मिस्र में होता है उसके बाद दूसरे नंबर पर सउदी अरब है.

ये खजूर इस लिए महंगे होते हैं क्योकिं इनको ये विशेष पैकिंग के साथ आते हैं और ट्रांसपोर्टेंशन में ज्यादा खर्च होता है और इसकी कई किस्में स्वाद में काफी अच्छे होते है.

खजूर का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर होता है जिससे इंस्टेंट एनर्जी मिलती है.

खजूर 8 प्रकार के होते हैं. जो इस प्रकार है डेगलेट नूर, मेडजूल, बरही, हल्लवी, हयानी, खदरावई, डेयरी और इतिमा.

VIEW ALL

Read Next Story