आखिर प्लेन में क्यों होती है छोटी खिड़कियां, जानें वजह

Zee News Desk
Aug 14, 2023

साइड वाली सीट

हवाई जहाज में तो कई लोग सफर करते है और आधे से ज्यादा लोग ये चाहते है की साइड वाली सीट मिले और प्लेन से निचे का नजारा देख सके

प्लेन में खिड़कियां

लेकिन कभी अपने सोचा है की प्लेन में खिड़कियां इतनी छोटी क्यों होती है.

हजारों की उचाई

हजारों की उचाई पर उड़ने वाला प्लेन को काफी सेफ्टी के साथ उड़न बरनी पड़ती है. आसमान में जाने के बाद ऑक्सीजन और एयर प्रेशर काम होता है.

सेफ्टी

प्लेन में खिड़कियां बनवाते समय खास सेफ्टी का ध्यान देना होता है

3 अलग-अलग लेयर

हवाई जहाज की खिड़कियां 3 अलग-अलग लेयर से बनी होती है. प्लेन का बहार का हिस्सा हवा के दबाव के अंतर को संभालता है

प्लेन का वजन

प्लेन में छोटी खिड़की इस कारण होती है की प्लेन का वजन ज्यादा न हो

छोटी खिड़की

छोटी खिड़की प्लेन को मजबूत बनाता है और साथ ही साथ प्लेन पर जो दबाब को कम करने में मदद करती है

गोल खिड़कियां

प्लेन में गोल खिड़कियां इसलिए होती है की हवा का प्रेशर सभी खिड़कियों पर एक तरह का पड़े

अंदर और बाहर की तरफ हवा

अंदर और बाहर की तरफ हवा के प्रेशर से खिड़कियां टूटे नहीं इसलिए गोल खिड़की बनाई जाती है

VIEW ALL

Read Next Story