क्या चिड़ियों के चहचहाने से बारिश होती है?

Zee News Desk
Jul 05, 2023

चिड़ियों का चहचहाना बहुत ही स्वाभाविक होता है. विज्ञान की भाषा में इसे गुनगुनाना कहते हैं. चहचहाने का कारण क्या है. वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में इसकी अलग-अलग वजह बताई हैं.

लोग यह मानते हैं कि चिड़ियों के चहचहाने से बारिश होती है, यह पूरी तरह से गलत है.

इनके चहचहाने की एक वजह हॉर्मोंस का उतार-चढ़ाव है. जैसे सुबह होने के करीब आती है, हॉर्मोन का स्‍तर तेजी से घटता है.

इससे नींद का असर कम होता है और ये चहचहाने लगती हैं. सुबह में चिड़ियां ज्‍यादा एनर्जी महसूस करती हैं.

चिड़ि‍यों के ऐसा करने की वजह एंड्रोजन हॉर्मोन भी होता है. एंड्रोजन सेक्‍स हॉर्मोन का एक ग्रुप है.

चिड़ि‍यों की कुछ खास प्रजातियों के गुनगुनाने का भी एक समय होता है.

मिनाह प्रजाति की चिड़ि‍यों के लिए अप्रैल से जून का समय ब्रीडिंग सीजन का होता है. इस दौरान ये सुबह सबसे ज्‍यादा चहचहाती हैं.

गौरेया ऐसी चिड़ि‍या है जो सालभर गुनगुनाती है. वहीं अपने साथियों से कम्युनिकेशन स्थापित करने के लिए आसपास की चिड़ि‍यों को बुलाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story