क्यों गांव या शहर के नाम के बाद लगाते हैं 'पुर' ? 99 परसेंट लोगों को नहीं है जानकारी

Zee News Desk
Sep 20, 2024

भारत

भारत एक बड़ा देश है, जहां 28 राज्य और 8 केंद्र शासित राज्य है.

राज्य

हर राज्य में बड़ी संख्या में जिले हैं, जहां विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते हैं. इन राज्यों और जिलों के नाम के अंत 'पुर' शब्द आता है.

उदयपुर

जैसे जयपुर, मणिपुर, रायपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, कानपुर, सहारनपुर और उदयपुर आदि।

पुर

इन जगहों के अंत में 'पुर' शब्द आ रहा है, तो क्या आपको इसका मतलब पता है?

सदियों

दरअसल, शहरों के नाम के अंत में 'पुर' लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है और सदियों से चली आ रही है.

किले

अगर आपने कभी ध्यान दिया हो, तो इन 'पुर' वाले लगभग जगहों पर किले जरूर होते हैं.

ऋग्वेद

आपके बता दें कि 'पुर' एक संस्कृत शब्द है, जिसका उल्लेख 'ऋग्वेद" में मिलता है.

जयपुर

शायद इसी कारण से राजा जयसिंह ने भी जयपुर के अंत 'पुर' शब्द का इस्तेमाल किया था.

VIEW ALL

Read Next Story