पहाड़ जितना वजन, फिर भी हवा में तैरते हैं बादल! आखिर क्यों इतना भार लेकर जमीन पर नहीं गिरते?

Zee News Desk
Sep 06, 2024

बादलों का वजन

बादलों का वजन काफी ज्यादा होता है, लेकिन फिर भी ये जमीन पर नहीं गिरते. क्या आपने कभी सोचा क्यों?

हवा का सपोर्ट

बादल हवा के सपोर्ट से हवा में लटके रहते हैं, हवा उन्हें नीचे गिरने नहीं देती.

बादल के पार्टिकल्स

बादल छोटे-छोटे पानी के ड्रॉपलेट्स और आइस क्रिस्टल्स से बने होते हैं, जो बहुत हल्के होते हैं.

ग्रैविटी का इफेक्ट

ग्रैविटी हर चीज को नीचे खींचती है, लेकिन बादलों के पानी की बूंदें इतनी हल्की होती हैं कि ग्रैविटी उन्हें ज्यादा फोर्स से खींच नहीं पाती.

पानी की बूंदें कैसे रहती हैं हवा में?

जब बूंदें छोटी होती हैं, तो उनपर ग्रैविटी का असर कम होता है. इस वजह से ये हवा में लटकी रहती हैं.

हवा का अपथ्रस्ट

हवा का अपथ्रस्ट फोर्स बादलों को ऊपर पकड़े रहता है, इसलिए बादल हवा में लटक कर चलने लगते हैं.

बारिश कब होती है?

जब बादल के ड्रॉपलेट्स बड़े और भारी हो जाते हैं, तो ग्रैविटी उन्हें खींचने लगती है और तब बारिश होती है.

टेम्परेचर का रोल

बादलों की स्टेबिलिटी काफी हद तक टेम्परेचर पर डिपेंड करती है. जब हवा गर्म होती है, तो बादल ऊपर उठते हैं.

ग्रैविटी और बादल

ग्रैविटी होने के बावजूद, बादल हवा के फोर्स और अपने हल्की बूंदों के कारण हवा में लटके रहते हैं. जब ये बूंदें भारी हो जाती हैं, तब बारिश होती है.

यही है कारण कि बादल ग्रैविटी के बावजूद नीचे नहीं गिरते.

VIEW ALL

Read Next Story