शादी के बाद पहली बार घूमने जाने को 'हनीमून' क्यों कहते हैं?
Shwetank Ratnamber
Dec 02, 2024
शादी के बाद कपल्स पहले हनीमून के लिए पहाड़ों या गोवा का रुख करते थे. अब जमाना बदला और मिडिल क्लास भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने लगा, इसलिए हनीमून के लिए भी लोग विदेश जाने लगे हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि 'हनीमून' शब्द का भारत से कोई संबंध नहीं है, इसके बावजूद ये कम से कम 50 सालों से भारतीय युवाओं को रोमांचित कर रहा है.
हनीमून का वाक्य विन्यास करें तो हनीमून दो शब्दों हनी (खुशहाली और मधुरता) और मून (समय) से जोड़कर बना है. अर्थात शादी के बाद खुशियों का समय. हालांकि इसका इस्तेमाल कार्पोरेट जगत में नई नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी होता है.
इसका इतिहास और समाजशास्त्र खंगाले तो वर्ल्डवाइड वर्ड्स वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक हनीमून शब्द का पहली बार इस्तेमाल 16वीं सदी में हुआ था.
माना जाता है कि रिचर्ड हुलोट नाम के शख्स ने पहली बार इस जादुई शब्द का इस्तेमाल किया. वहीं, कुछ जगह ये भी माना गया है कि इस शब्द का सबसे पहले प्रयोग बेबीलोन में हुआ था.
बेबीलोन, इराक में है, जहां की एक प्रथा के मुताबिक दुल्हन के पिता अपने दामाद को शादी के एक महीने बाद उपहार के रूप में शहद से बनी शराब देते हैं.