चमगादड़ पेड़ में उल्टा लटक कर क्यों सोते हैं? आप भी जानें

Ritika
Dec 17, 2023

चमगादड़

रात में चमगादड़ को उड़ते हुए तो आपने देखा ही होगा. ये हमेशा आसमान में ही उड़ता है रात के समय में भी.

उल्टा लटकते हुए

इनको हमेशा आपने बिजली के तारों पर, बिल्डिंग के छज्जों, पेड़ों पर उल्टा लटकते हुए भी देखा ही होगा.

सवाल

क्या आप जानते हैं आखिर ये पेड़ों पर हमेशा उल्टा लटककर ही क्यों सोते हैं.

जवाब

शायद काफी लोग इसका जवाब नहीं जानते होंगे की आखिर ऐसा क्यों होता है.

उड़ने में काफी आसानी

ये उल्टा लटककर इसलिए सोते हैं क्योकि इनको उड़ने में काफी आसानी होती है.

घुटने पीछे की ओर

आपको इनके बारे में कुछ और भी बता दें इनके घुटने पीछे की ओर ही होते हैं.

उंगलियों के पंजों

जब भी ये उल्टा लटककर सोते हैं तो ये पैरों और उंगलियों के पंजों को बंद करके सोते हैं.

पीछे के पैर

आपको बता दें चमगादड़ के पीछे के पैरों में अधिक जान नहीं होती है. इस वजह से वो उड़ भी नहीं पाते हैं.

एक हजार से कई ज्यादा प्रजातियां

चमगादड़ की लगभग एक हजार से कई ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है. ये एक-दूसरे जानवर का खून पीकर खूद को जिंदा रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story