लिफ्ट में क्यों लगा होता है शीशा? जान लीजिए ये 6 बड़ी वजहें

Vinay Trivedi
Aug 07, 2023

लिफ्ट में शीशा लगा होने का कारण

लिफ्ट में पहले शीशा नहीं होता था. लेकिन अब आपने ज्यादातर लिफ्ट में शीशा लगा हुआ देखा होगा. इसके कई कारण हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.

लोग स्पीड से हो जाते थे असहज

लोगों को घबराहट ना हो इस वजह से लिफ्ट में शीशा लगाया जाने लगा. कुछ लोग लिफ्ट की स्पीड से असहज हो जाते थे. उनकी शिकायत के बाद लिफ्ट में शीशा लगाया गया.

शीशा बांट देता है ध्यान

अगर लिफ्ट में शीशा लगा होता है कि तो लोगों का ध्यान शीशा अपनी ओर खींच लेता है और उन्हें लिफ्ट की स्पीड और ऊंचाई आदि से डर नहीं लगता है.

दिव्यांगों के लिए सुविधा

लिफ्ट में शीशा होने से दिव्यांग लोगों को भी सुविधा होती है. शीशे में देखकर वो आसानी से अपनी व्हीलचेयर बैक कर सकते हैं.

हादसों को रोकने में मदद

लिफ्ट में शीशा लगा होने की वजह से कई बार हादसों को रोकने में भी कामयाबी मिली है. शीशे में दिखने के बाद कई बार लोगों को बचाया जा चुका है.

महिलाओं की सुरक्षा

लिफ्ट लगा शीशा महिलाओं की सुरक्षा में भी मदद करता है. लिफ्ट में शीशे की वजह से जब आर-पार दिख रहा हो तो वह सुरक्षित महसूस करती हैं.

इंटीरियर डिजाइनिंग का है पार्ट

लिफ्ट में शीशा लगा होने इंटीरियर डिजाइनिंग का भी पार्ट है. हाल में जो लिफ्ट बन रही हैं उनमें आपको शीशा लगा हुआ जरूर मिलेगा.

खूबसूरत हो जाता है लुक

लिफ्ट में शीशा लगा होने से उसका लुक खूबसूरत हो जाता है. अधिकतर जगहों पर आपको अब लिफ्ट में शीशा लगा हुआ दिखेगा.

लिफ्ट में शीशा होने का फायदा

अगर कभी लिफ्ट फंस जाती है तो शीशे वाली लिफ्ट में ये पता करना भी आसान होता है कि अंदर कोई फंसा तो नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story