कुत्ते के काटने के बाद मरीज को क्यों लगता है पानी से डर? क्या है वजह

Vinay Trivedi
Sep 29, 2023

कुत्ता काट ले तो क्या होता है?

बता दें कि कुत्‍ता अगर काट ले तो आपको रेबीज नामक खतरनाक बीमारी हो सकती है. रेबीज से पीड़ित व्यक्ति पानी से बहुत डरता है.

खतरनाक है रेबीज की बीमारी

रेबीज नामक बीमारी होने से शरीर में रैप्‍टो वायरस का इंफेक्शन फैलता है. कुत्‍ते के काटने से यह इंसानी शरीर में पहुंचता है.

रेबीज के लक्षण

रेबीज की बीमारी से पीड़ित इंसान में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. रेबीज से पीड़ित मरीज को पानी से डर लगने लगता है.

पानी से क्यों लगता है डर?

जान लें कि कुत्ते के काटने के बाद अगर रेबीज इंफेक्शन शरीर में फैल जाए तो पानी से डर लगने लगता है. पानी से डर को हाइड्रोफोबिया कहते हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है.

पानी से डर का कारण

गौरतलब है कि रेबीज के मरीज की मांसपेशियों में भयंकर दर्द होता है. यही दर्द आगे चलकर पानी से डर की वजह बनता है.

दर्द से क्या है कनेक्शन?

दरअसल मांसपेशियों में दर्द की वजह से रेबीज का मरीज जब लार भी निगलता है तो उसको काफी दर्द होता है. इसी कारण से वह पानी से डरने लगता है.

खोता जाता है बॉडी का कंट्रोल

बता दें कि रेबीज की वजह से मांसपेशियां धीरे-धीरे पैरालाइज होने लगती हैं और बॉडी इन पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं. यही दर्द और डर की वजह बनता है.

कुत्ता काट ले तो क्या करें?

कुत्ता अगर आपको काट ले तो समय रहते अस्पताल पहुंचें और रेबीज का इंजेक्शन लगवाएं. लापरवाही करने पर जान भी जा सकती है.

लापरवाही साबित हो सकती है खतरनाक

अगर आपने अपने घर में कुत्ता पाल रखा है तो उसको समय-समय पर इंजेक्शन लगवाते रहें. लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story