हवा में नहीं उड़ती 'हवाई चप्पल', फिर कैसे पड़ा इसका नाम?

Zee News Desk
Jul 04, 2024

क्या आपको पता है पैरों में पहनने वाले चप्पल को हवाई चप्पल क्यों कहते हैं? जबकि चप्पलें उड़ती भी नहीं हैं.

हवाई चप्पल पहनने के बाद ऐसा तो नहीं है कि कोई इंसान हवा में उड़ने लगता है. अगर ऐसा नहीं है तो स्लीपर का नाम हवाई चप्पल कैसे हो गया. आइये जानते हैं...

दरअसल, हवाई चप्पल का नाम उसकी बनने के प्रोसेस से जुड़ा है.

कई इतिहासकारों के अनुसार, अमेरिका के खूबसूरत आइलैंड में से एक ‘हवाई’ आइलैंड में खास तरह के पेड़ मौजूद हैं. इन पेड़ों को ‘टी’ के नाम से जाना जाता है.

इसी पेड़ से अलग तरह का रबर जैसा फैब्रिक बनता है जो काफी लचीला होता है. इसी से चप्पल बनाई जाती है. इस कारण इन्हें हवाई चप्पल कहते हैं.

हवाई चप्पलों का इतिहास काफी पुराना है. कई देशों से होते हुए ये चप्पल भारत में आए. भारत में इस चप्पल को लाने का क्रेडिट बाटा को जाता है.

भारत में बाटा ने हवाई चप्पलों की शुरुआत की थी. आज भी बाटा का नाम भारत के टॉप फुटवियर कंपनीयों में शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story