आखिर रात के समय क्यों नहीं चलती मेट्रो? आप जानते हैं जवाब

Ritika
Jan 28, 2024

मेट्रो सेवा

मेट्रो सेवा आम लोगों के लिए आने-जाने का एक आसान तरीका है, जिससे जल्दी इधर-उधर जा सकते हैं.

इधर-उधर जाने में बड़ी आसानी

मेट्रो के सफर से लोगों को इधर-उधर जाने में बड़ी आसानी हो जाती है. इसका सफर भी सस्ता है.

रेलवे

आपने रेलवे को 24 घंटे चलते तो देखा होगा, जिसमें लोग 24 घंटे कभी भी सफर कर सकते हैं.

मेट्रो 24 घंटे क्यों नहीं

आपको बता दें कभी आपने सोचा है, कि मेट्रो 24 घंटे क्यों नहीं चलती है?

जवाब

काफी लोगों का इसका जवाब नहीं पता होगा, आखिर ऐसा क्यों होता है.

मेट्रो का समय

मेट्रो सुबह के 5:30 बजे से शुरू होकर रात के 11:30 बजे तक ही चलाई जाती है.

अच्छे से परीक्षण

रात में बंद इसलिए की जाती है ताकि उसका अच्छे से परीक्षण कर सके, ताकि उसमें कोई दिक्कत ना आए. इन सभी चीजों को देखने के लिए रात का समय ही मिलता है.

चीजों को अच्छी तरह चेक

लोगों को सफर करने में दिन के समय कोई दिक्कत ना आए इसलिए रात के समय ही सब चीजों को अच्छी तरह चेक किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story