कुत्तों को रात में ऐसा क्या दिख जाता है कि जोर- जोर से रोने लगते हैं?

Devinder Kumar
Jun 09, 2024

वफादार जीव

कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार जीव माना जाता है, जो उनके लिए अपनी जान भी दे सकते हैं.

खिलंदड़ प्रवृति

कुत्ते आमतौर पर खिलंदड़ प्रवृति के होते हैं, जो इंसान के साथ जमकर मस्ती करना पसंद करते हैं.

निकलती है कंपकंपी

हालांकि कई बार कुत्ते रात होने पर रोते हुए भी दिखते हैं. उन्हें इस तरह रोता देख कंपकंपी छूट जाती है.

रात में ही क्यों रोते हैं?

रात के गहरे सन्नाटे में कुत्तों को आखिर ऐसा क्या दिख जाता है कि वे जोर-जोर से रोने लग जाते हैं.

अकेलापन

एनिमल एक्सपर्टों के मुताबिक कुत्ते जब शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं तो अकेलापन महसूस करते हैं.

अंधेरे में रोना

इस उदासी और एकाकी से परेशान होकर वे रात के अंधेरे में जोर- जोर से रोकर अपना दुख जाहिर करते हैं.

गुजरे साथियों की याद

पशु विशेषज्ञों के अनुसार कई बार कुत्ते अपने गुजर चुके साथियों को याद करके भी जार-जार रोते हैं.

चोट की वजह से दर्द

कई बार कुत्ते भूख लगने या चोट लगने पर भी दर्द की वजह से रोते हैं. इस दुख को आम लोग नहीं समझ पाते.

मालिक से बिछुड़न

जब कोई पालतू कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ जाता है तो भी रात में जोर-जोर से रोकर अपना दुख जताते हैं.

नहीं दिखते भूत

पशु विज्ञानियों के मुताबिक कुत्तों को रात में भूत नहीं दिखते. वे कई बार अपने डर को छुपाने के लिए भी रोना शुरू कर देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story