शॉपिंग मॉल में एस्केलेटर लोगों को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक ले जाने के लिए मदद करता है.
एस्केलेटर में ब्रश?
कभी सोचा है कि एस्केलेटर के आस पास ये ब्रश क्यों लगे होते हैं. आखिर एस्केलेटर में इनका क्या काम होता है?
ब्रश का क्या रोल?
एस्केलेटर में लगे ब्रश का सुरक्षा के क्षेत्र में जरूरी योगदान होता है. दोनों किनारों पर लगे ब्रश के ये बेहद जरूरी काम होते हैं.
कपड़ा फंसने से रोकना
दोनों किनारों पर लगे ब्रश का काम होता है कि एस्केलेटर से जाते व्यक्ति का कपड़ा या कोई पतला सामान इसके अंदर फंसने से बच जाए. ब्रश कपड़े औप सामान को एस्केलेटर के अंदर जाने से रोकता है.
कैसे करता है काम
जब कोई व्यक्ति ध्यान दिए बगैर पीले निशान के अंदर न खड़े होकर उस पर या उसके आगे खड़ा हो जाता है, तो व्यक्ति इस ब्रश के छूने से अपने पैर निशान के अंदर रख लेता है.
दुर्घटना से है बचाता
अगर सामान या कपड़ा पीले निशान के बाहर है, तो ये ब्रश वॉर्निंग की तरह काम करता है. वह उस कपड़े को बाहर की ओर फेंकने लगता, जिससे कपड़ा मशीन के अंदर न फंसे
सेफ्टी फीचर है ब्रश
एस्केलेटर के दोनों किनारों पर लगे ब्रश सेफ्टी फीचर की तरह काम करते हैं. ये ब्रश पैरों को दूर रखने के लिए बताता है.
जूते साफ करते हैं लोग
एस्केलेटर के इन ब्रश से लोग जूते साफ करते हैं. मगर ऐसा करने से बचना चाहिए. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.