इंसानों के पास था 'तीसरी आंख' पाने का मौका! लेकिन क्यों नहीं हुआ ऐसा?
Zee News Desk
Jun 22, 2024
NBC के अनुसार इंसान तीन आंखों के साथ ही Evolve हुए थे.
अगर हमारा Pineal Gland किसी अन्य तरीके से Evolve हुआ होता तो आज हमारे पास तीसरी आंख होती.
Pineal Gland हमारे दोनों आंखों के बीच, माथे पर मौजूद होता है, इसका आकार पाइन कोन की तरह होता है.
Evolution के समय हमारा शरीर इस तरह विकसित हुआ कि हमारा फोकस और ब्रेन फंक्शन ही अच्छे से Evolve हुआ.
और Pineal Gland ने Light Detection का काम छोड़ कर Melatonin हॉर्मोन बनाने का काम किया जो कि सोने के लिए जरूरी है.
Evolution ने इंसानों को एक जटिल दिमाग और दो आंखें दी, जो हमें जीने के लिए मदद करते हैं
Pineal Gland जो शायद कभी तीसरी आंख की तरह थी अब एक जरूरी ग्लैंड है हमारे शरीर के लिए.
Pineal Gland की मदद से ही हम सो पाते हैं, जग पाते हैं, खुश रह पाते हैं.
अगर हमारे पास तीन आंखें होती तो धरती पर 8 अरब ज्यादा आंखें होतीं आज के समय में
अगर इंसानों के पास एक आंख ज्यादा होती तो इंसान हर चीज को काफी बेहतर तरह से समझ सकता
तीसरी आंख होने पर आप करीब 9 करोड़ 90 लाख नए रंग देख पाते
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें