एक ऐसा पेड़ जो ना फल देता है और ना ही लकड़ी, फिर भी करोड़ों में है बिकता

Ritika
Aug 06, 2023

मंहगे-महंगे

दुनिया में काफी पेड़-पौधें बेहद ही मंहगे-महंगे होते हैं कीमत इतनी अधिक होती है की उसको खरीद पाना होता है काफी कठिन.

करोड़ों में है कीमत

एक पेड़ के बारे में शायद ही आप जानते होंगे पेड़ जो ना फल देता है और ना ही लकड़ी फिर भी करोड़ों में है कीमत.

बोनसाई पेड़

वो पेड़ है जापना का बोनसाई पेड़ (Japanese Bonsai Tree) इस पेड़ के बारे में कहा जाता है कि ये जितना पुराना होता रहता है इसकी कीमत बढ़ती रहती है.

ऊंचाई 2 फीट

बोनसाई ट्री को आप एक छोटे से बर्तन में भी उगा सकते हैं इस पेड़ की ऊंचाई 2 फीट तक जाती है.

1000-2000

चाहे तो आप बोनसाई ट्री को 1000-2000 रुपये में भी खरीद सकते हैं.

काफी महंगा

आपको ये भी बता दें ये फल ना ही फल देता है और ना लड़की देता है फिर भी ये काफी महंगा है.

सालों की मेहनत

इस पेड़ को भी हर कोई नहीं उगा सकता है इसे निपुण होने के लिए कई सालों की मेहनत लगती है.

कीमत बढ़ती रहती है

जितना ये पेड़ पुराना होता रहता है उतनी ही इसकी कीमत बढ़ती रहती है.

काफी समय

800 साल पुराना बोनसाई ट्री भी इस समय मौजूद है जो काफी समय से है.

VIEW ALL

Read Next Story